Close

Recent Posts

ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

पंजाब सरकार द्वारा 11वीं विज्ञान और 12वीं ह्यूमैनटीज के पठ्यक्रम भी डी.डी. पंजाबी चैनल से शुरू करने का फैसला

पंजाब सरकार द्वारा 11वीं विज्ञान और 12वीं ह्यूमैनटीज के पठ्यक्रम भी डी.डी. पंजाबी चैनल से शुरू करने का फैसला
  • PublishedJune 11, 2020

चंडीगढ़, 11 जूनःपंजाब सरकार ने स्कूली विद्यार्थियों की पढ़ाई के प्रबंधों को और पुख्ता करने के लिए दूरदर्शन के पंजाबी चैनल से पहले ही विभिन्न कक्षाओं के लिए चल रही पढ़ाई में और विस्तार करते हुए अब 11वीं विज्ञान और 12वीं ह्यूमैनटीज के पठ्यक्रम भी डी.डी. पंजाबी चैनल से शुरू करने का फैसला किया है।

आज यहाँ स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 11वीं के विज्ञान और 12वीं के ह्यूमैनटीज के पठ्यक्रम भी कल 12 जून 2020 से डी.डी. पंजाबी पर शुरू किये जाएंगे।

गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने टी.वी. के द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाने के लिए 20 अप्रैल 2020 से 6वीं, 8वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सवैम प्रभा और डी.डी. पंजाबी चैनल के द्वारा तीसरी, चैथी, पाँचवी, नौवीं और दसवीं के लिए पहले ही लैक्चर प्रसारित किये जा रहे हैं। प्रवक्ता के अनुसार अब स्कूल शिक्षा विभाग 11वीं विज्ञान और 12वीं ह्यूमैनटीज के पठ्यक्रम भी डी.डी. पंजाबी चैनल पर प्रसारित किये जा रहे हैं जिससे विद्यार्थियों को लाॅकडाउन के कारण पढ़ाई में कोई मुश्किल न आए।

Written By
The Punjab Wire